बीएएसएफ का ऑपेरा सही कदम, उपज में दम
इन्दौर। बीएएसएफ रिसर्च एवं अनुसंधान आधारित कम्पनी है और लगभग 200 देशों में विगत 150 साल से कार्यरत है जो समय-समय पर किसानों की जरूरत के अनुसार उत्पाद लेकर आती है। इसी कड़ी में बीएएसएफ इस वर्ष सोयाबीन किसानों के लिए ऑपेरा लेकर आई है जो न केवल बीमारियों की रोकथाम करती है बल्कि फसल की उत्पादन क्षमता एवं गुणवत्ता को भी बढ़ाती है। फली आने की शुरुआती अवस्था में ऑपेरा का 300 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करने पर अधिक उपज एवं उच्च गुणवत्तायुक्त फसल मिलती है। साथ ही कम या ज्यादा पानी की अवस्था में फसल की सहनशीलता बढ़ाती है। ऑपेरा के छिड़काव से फसलों में होने वाली बीमारियों की असरदार रोकथाम के कारण सोयाबीन की फलियों में दानों का एक समान भराव होता है। दानों का आकार और चमक भी समान बनी रहती है। पूरी फसल एक साथ जीवन चक्र पूरा करते हुए समय पर तैयार हो जाती है। ऑपेरा छिड़काव वाली फसल के दाने मोटे होने के साथ उच्च गुणवत्ता के होते हैं। ऑपेरा की खूबी है बीमारी की रोकथाम करके उच्च गुणवत्ता और बेहतर उपज।