छत्तीसगढ़: डूमरबहार, बिलडेगी और सूरजगढ़ के 200 किसानों को 46 लाख से ज्यादा का मुआवजा
04 सितम्बर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़: डूमरबहार, बिलडेगी और सूरजगढ़ के 200 किसानों को 46 लाख से ज्यादा का मुआवजा – छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव क्षेत्र के 200 से अधिक किसानों को राहत की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ सरकार ने डूमरबहार, बिलडेगी और सूरजगढ़ के किसानों को 46 लाख 43 हजार 951 रुपये की मुआवजा राशि का वितरण किया।
जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित नहर के निर्माण के लिए यह मुआवजा राशि दी गई, जिसे विधायक श्रीमती गोमती साय के द्वारा चेक के रूप में वितरित किया गया। किसानों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सहायता उनके जीवन में आर्थिक स्थिरता लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
इसके साथ ही, सरकार ने भूमिहीन किसानों के लिए दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 10,000 रुपये वार्षिक सहायता देने का फैसला किया है। वहीं, अंत्योदय और प्राथमिकता राशनकार्डधारी 68 लाख परिवारों को आगामी पांच वर्षों तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का भी निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष रिकॉर्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: