राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारी बैंक खरगोन ने आस्था ग्राम ट्रस्ट को दी सोलर सिस्टम की सौगात  

30 दिसंबर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): सहकारी बैंक खरगोन ने आस्था ग्राम ट्रस्ट को दी सोलर सिस्टम की सौगात – नववर्ष 2025 के आगमन पर आस्था ग्राम ट्रस्ट के  मूक -बधिर, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं अनाथ बच्चों के छात्रावास भवन हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के प्रबंध संचालक श्री पीएस धनवाल व कर्मचारियों द्वारा 1 लाख  86 हजार रु लागत के तीन किलोवाट वाले सोलर सिस्टम की सौगात देकर उसका लोकार्पण किया गया।

 श्री धनवाल ने बताया  कि विगत दिनों आस्था ग्राम ट्रस्ट में की गई मुलाकात के दौरान आस्था ग्राम के प्रमुख ट्रस्टी श्री कुक्कु द्विवेदी द्वारा सोलर सिस्टम की आवश्यकता बताई गई थी, ताकि बिजली पर होने वाले व्यय की बचत हो सके। उसी कड़ी में बैंक कर्मचारियों के द्वारा सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है। जिससे ट्रस्ट को सालाना लगभग पचास हजार रु के विद्युत व्यय की बचत होगी।  वहीं श्री  द्विवेदी ने बताया कि आस्था ग्राम ट्रस्ट में प्रति माह  4 लाख का खर्च होता है, जिसकी पूर्ति समाजसेवियों के द्वारा की जाती है। सहकारी बैंक कर्मचारियों के द्वारा प्रदत्त सोलर सिस्टम से जब बचत होगी उसका उपयोग ट्रस्ट के द्वारा अन्य कार्यो में किया जावेगा। श्री द्विवेदी ने समाजसेवी तथा अन्य  संगठनों से ट्रस्ट को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की , ताकि यहां के बच्चों के सर्वांगीण  विकास हेतु उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर आस्था ग्राम के ट्रस्टी एवं समाजसेवी श्री नरेन्द्र गांधी  ने ट्रस्ट की संस्थापक मेजर डॉ. अनुराधा को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि सोच, संवेदनशीलता ,असहायों के प्रति उनके लगाव तथा समर्पण के कारण ही आस्था ग्राम ट्रस्ट इस स्वरूप में संचालित है। पूर्व विधायक श्री  बाबूलाल  महाजन ने सहकारी बैंक कर्मचारियों  के प्रति आभार  व्यक्त करते हुए उनके इस नेक कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री अनिल कानूनगो ,ओमप्रकाश रघुवंशी , श्री संतोष ताम्रकर, श्री रविंद्र  महाजन, श्री तुकेश मनाथे, श्री ललित भावसार,श्री महेन्द्र मंडलोई,श्री सुरेश  यादव,श्री राजेन्द्र पटेल, श्री त्रिलोचन सिंह भाटिया,श्री रूपक असरोदिया, श्री अभिषेक पालीवाल,श्री विनोद पाटीदार,श्री पप्पू यादव, श्री हरिराम वर्मा, श्री पुनीत तारे सहित ट्रस्ट के बच्चे उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement