अलीराजपुर में सहकारी कृषि मेले का आयोजन
08 जुलाई 2025, अलीराजपुर: अलीराजपुर में सहकारी कृषि मेले का आयोजन – अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत सहकारिता विभाग तथा जिला सहकारी बैंक झाबुआ के मार्गदर्शन में विपणन सहकारी समिति मर्यादित जोबट परिसर में सहकारी कृषि मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपसंचालक कृषि विकास श्री सज्जन सिंह चौहान तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सहकारिता विभाग श्री जी. एल. सोलंकी ने की । संस्था के पूर्व संचालक श्री महेंद्र सिंह धनका विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीब 200 कृषकों द्वारा सहभागिता की गई ।
कार्यक्रम के दौरान श्री चौहान ने कृषि से संबंधित जानकारी व मिट्टी परीक्षण का महत्व बताया उसके उपरांत उपायुक्त श्री सोलंकी ने सहकारी विभाग की योजना व अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। विपणन संस्था जोबट द्वारा यूरिया 437 बेग ,DAP 12 बेग व नैनो यूरिया 63 बाटल का विक्रय किया गया। कार्यक्रम में कृषकों के सहकारी उत्पाद की बिक्री लगभग 02 लाख 80 हजार रुपए की हुई ।कार्यक्रम का संचालन विपणन संस्था जोबट द्वारा किया गया और आभार शाखा प्रबंधक श्री जवानसिंह सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: