समय सीमा में धान की मिलिंग पूरी करें- कलेक्टर जबलपुर
07 नवंबर 2024, जबलपुर: समय सीमा में धान की मिलिंग पूरी करें- कलेक्टर जबलपुर – कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने राइस मिलर्स को तय समय सीमा के भीतर धान की मिलिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं । श्री सक्सेना मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राइस मिलर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक, जबलपुर कुलदीप पाराशर, सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम दिलीप किरार तथा राइस मिलर्स उपस्थित रहे। राइस मिलर्स द्वारा भुगतान में आ रही कठिनाइयों की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर ने बैठक के दौरान ही उच्च अधिकारियों से चर्चा की तथा जल्दी ही उनकी इस कठिनाई का निराकरण किये जाने का आश्वासन राइस मिलर्स को दिया। श्री सक्सेना ने मार्कफेड एवं वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों को वास्तविक रूप से मिलिंग हेतु शेष धान की मात्रा की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी बैठक में दिये।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: