उपार्जन संबंधी शिकायतों तथा विवादों के अंतिम निराकरण के लिए समितियां गठित
25 मार्च 2023, धार: उपार्जन संबंधी शिकायतों तथा विवादों के अंतिम निराकरण के लिए समितियां गठित – कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन संबंधी समस्त शिकायतों तथा विवादों का अंतिम निराकरण करने के लिए समितियाँ गठित किए जाने के आदेश जारी किया है। जिसमे जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। जबकि जिला लीड बैंक अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता. उप संचालक कृषि विकास तथा किसान कल्याण जिला सूचना अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्र बैंक, अधीक्षक भू-अभिलेख, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. जिला प्रबंधक म.प्र. वेयरहाउसिंग कार्पो. सचिव कृषि उपज मण्डी समिति में सदस्य बनाए गए है तथा जिला आपूर्ति अधिकारी समिति में सदस्य सचिव रहेंगे। उक्त समिति उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेगी। जिले में रबी उपार्जन सबंधी सभी विषयों के लिए अपर कलेक्टर धार को Single Point of contact spoc नियुक्त किया गया है, जो राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे सम्पर्क करेंगे।
इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि अनुविभागीय अधिकारी कृषि सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी म.प्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. गोदाम प्रभारी, म.प्र. वेयरहाउसिंग कार्पो, सचिव कृषि उपज मंडी सदस्य एवं सहायक / कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को समिति में सदस्य सचिव बनाय गये है। उक्त समिति खरीदी संबंधी समस्त शिकायतों तथा केता / विक्रेताओं के विवादों का अंतिम निराकरण करेगी तथा यह बल खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि खरीदी केन्द्रों पर बिकी हेतु आ रहा गेहूं निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार ही खरीदा जा रहा है एवं समय-सीमा में उपार्जित मात्रा के परिवहन, भुगतान करवाना सुनिश्चित करेंगे, जो कि जिला स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे सम्पर्क करेंगे।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (23 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )