समिति प्रबंधक दूसरे और चौथे शुक्रवार को किसान संगोष्ठी आयोजित करें- कलेक्टर नीमच
24 अक्टूबर 2024, नीमच: समिति प्रबंधक दूसरे और चौथे शुक्रवार को किसान संगोष्ठी आयोजित करें- कलेक्टर नीमच – कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए जिले की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में किसान संगोष्ठी आयोजित करने के निर्देश सोसायटियों के प्रबंधकों को दिए है।
इस किसान संगोष्ठी में किसानों को डी.ए.पी. खाद के विकल्प के तौर पर एन.पी.के, एस.एस.पी. के उपयोग हेतु किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया जावेगा। नैनो डी.ए.पी. एवं नैनो यूरिया के उपयोग हेतु किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया जावेगा। किसानों को खाद के अग्रिम उठाव, किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जागरूक एवं प्रेरित कर शासन द्वारा दी जाने वाली शून्य प्रतिशत ब्याज दर, ऋण योजनाओं के संबंध अवगत कराया जावेगा।
किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लिए गए ऋण को समय पर जमा करवाने हेतु जागरूक व प्रेरित किया जावेगा। एग्रीकल्चर टर्म लोन के संबंध में किसानों को जानकारी दी जावेगी। शासन की योजनाओं जैसे उपार्जन आदि में किसानों को भाग लेने, नए किसानों को संस्थाओं के सदस्य बनने हेतु प्रेरित किया जावेगा। कॉमन सर्विस सेंटर, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आदि के संबंध जागरूक करने करने के साथ ही नरवाई प्रबंधन के बारे में कृषकों को जानकारी दी जावेगी।
कलेक्टर ने सभी समितियों के प्रबंधकों को निर्देशित किया, कि उपरोक्तानुसार विषयों के साथ समय-समय पर शासन द्वारा लागू की जाने वाली योजनाओं, दिशा निर्देशों, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में किसानों को अवगत कराने हेतु माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को सभी बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में किसान संगोष्ठी आयोजित करना सुनिश्चित करें ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: