खाद वितरण में अनियमितता बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित
25 अगस्त 2025, ग्वालियर: खाद वितरण में अनियमितता बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित – अनुविभागीय अधिकारी डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डबरा द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खड़बई द्वारा खाद के भौतिक रूप से निरीक्षण करने पर खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उपायुक्त सहकारिता जिला ग्वालियर के माध्यम से जाँच कराई गई एवं जाँच प्रतिवेदन के आधार पर समिति प्रबंधक श्री ओमप्रकाश साहू को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जाँच प्रतिवेदन में समिति प्रबंधक श्री ओमप्रकाश साहू द्वारा गंभीर अनियमितता करने का प्रतिवेदन दिया गया है। उनके द्वारा किया गया कृत्य पैक्स कर्मचारी सेवा नियम 1913 के अध्याय 6 की कंडिका 23 के अंतर्गत गंभीर दुराचरण की श्रेणी में आता है। श्री साहू को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबन अवधि में श्री साहू का मुख्यालय संस्था खड़बई होगा तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: