शहडोल में खाद की कालाबाजारी में समिति प्रबंधक निलंबित: अपंजीकृत लोगों को बांटा 346 बोरी यूरिया
01 सितम्बर 2025, शहडोल: शहडोल में खाद की कालाबाजारी में समिति प्रबंधक निलंबित: अपंजीकृत लोगों को बांटा 346 बोरी यूरिया – मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने यूरिया खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक यमुना प्रसाद मिश्रा को तुरंत निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित जिला शहडोल में रखा गया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
346 बोरी यूरिया गायब
लैम्प्स समिति जैतपुर और खाद गोदाम खोडरी के निरीक्षण के दौरान प्रारंभिक जांच में पाया गया कि समिति प्रबंधक ने बिना पंजीकृत किसानों को 346 बोरी यूरिया बांटी है। गोदाम के स्टॉक रजिस्टर के अनुसार 19 अगस्त 2025 को 600 बोरी यूरिया थी, लेकिन 21 अगस्त को केवल 270 बोरी ही बची थी।
समिति प्रबंधक ने बताया कि 270 बोरी यूरिया उचित मूल्य दुकान ग्राम खोडरी में रखी गई है। जांच में पाया गया कि वहां 254 बोरी यूरिया मौजूद थी। इसका मतलब 600 बोरी में से 346 बोरी यूरिया सब्सिडी पर नहीं बेची गई बल्कि कालाबाजारी की गई।
समिति प्रबंधक द्वारा निर्धारित नियमों का पालन न करने और काला बाजार में यूरिया बेचने के कारण किसान खाद प्राप्त करने से वंचित रह गए। यह लापरवाही गंभीर रूप से किसानों को प्रभावित कर रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: