राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर में कलेक्टर की किसान संघ प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

अमानक आदान बेचने वालों पर एफआईआर करने के निर्देश

21 नवंबर 2024, इंदौर: इंदौर में कलेक्टर की किसान संघ प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न –  इंदौर जिले में अमानक बीज, कीटनाशक और उर्वरक किसी भी स्थिति में विक्रय नहीं हो। नियमित रूप से बीज, कीटनाशक और दवा विक्रेताओं के यहां से सैंपल लेने की कार्रवाई की जाए। अमानक बीज, कीटनाशक अथवा उर्वरक पाए जाने पर तत्काल संबंधित विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने  बुधवार को किसान संघ प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में किसान संघ प्रतिनिधि की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने किसान संघ प्रतिनिधियों से किसानों संबंधित समस्याओं और उनके निराकरण के लिए किये जाने वाले प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में किसान संघ के प्रतिनिधिगण, उप संचालक कृषि श्री शिवकुमार राजपूत, मार्कफेड डीएम श्री अर्पित तिवारी, उपायुक्त सहकारिता श्री मदन गजभिये सहित मंडी अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने देपालपुर क्षेत्र में वोल्टेज संबंधित समस्या सामने आने पर ट्रांसफार्मर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने झूलते तारों के कारण संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। कुसुम योजना के तहत ग्राम अम्बालिया को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने किसान संघ प्रतिनिधियों के साथ निर्धारित समयावधि में नियमित रूप से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी केन्द्रों पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी की स्थिति ना हो, यह सुनिश्चित कराया जाए। किसानों को सोयाबीन उपज का उचित दाम मिले।

किसान संघ प्रतिनिधिगण द्वारा विभिन्न मंडियों में किसानों को होने वाली समस्याओं के संबंध में बताया गया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने किसान संघ प्रतिनिधियों, मंडी व्यापारी प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडी में उपज विक्रय के लिए आने वाले किसानों को उपज का उचित दाम मिले, यह जिले की सभी मंडियों में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने मंडियों में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को मंडियों में आने वाले किसानों के लिए मूलभूत व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements