छत पर भी कर सकते है फल-फूल और सब्जी का उत्पादन, सरकार देगी पर्याप्त राशि
06 नवंबर 2024, भोपाल: छत पर भी कर सकते है फल-फूल और सब्जी का उत्पादन, सरकार देगी पर्याप्त राशि – जी हां ! बिहार की सरकार ऐसे लोगों को पर्याप्त राशि मुहैया कराने का काम कर रही है जो अपने घर की छत पर ही फल फूल और सब्जियों का उत्पादन करना चाहते है। दरअसल बिहार की सरकार गमलों में फल फूल व सब्जियों आदि का उत्पादन करने पर बढ़ावा दे रही है और इसका लाभ भी वे लोग लेने लगे है जिनके पास खेत नहीं है और वे सब्जी आदि का उत्पादन कर मुनाफा कमाना चाहते है।
राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए छत पर बागवानी योजना शुरू किया है। इस योजना का उद्देश्य है छत पर सब्जी फल और फूल की खेती करने के लिए लोगों को प्रेरित करना। सरकारी योजना को अमलीजामा पहनने के लिए दो तरह की योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। पहले योजना में गमला में सब्जी, फल और फूल की खेती करने पर 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा फार्मिंग बेड बनाने के लिए भी सब्सिडी मिलेगी। सब्जी उत्पादन पर 10000 की लागत पर 7500 रुपये सब्सिडी मिलेगा। फार्मिंग बेड योजना के तहत 50 हजार की लागत पर 37500 रुपया सब्सिडी मिलेगी। अपार्टमेंट या किराए के मकान में रहने वाले लोगों को संबंधित मकान मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। आवेदन के बाद उद्यान विभाग के अधिकारी की ओर से स्थल का निरीक्षण करके योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए विभाग को प्रतिवेदन समर्पित किया जायेगा। ताकि इस कार्य के लिए राशि का आवंटन किया जा सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: