State News (राज्य कृषि समाचार)

कलेक्टर ने भिंड जिले के ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में पहुँच क्षतिग्रस्त फसलों का लिया जायज़ा

Share

10 जनवरी 2022, भिंड। कलेक्टर ने भिंड जिले  के ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में पहुँच क्षतिग्रस्त फसलों का लिया जायज़ा – कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने लहार के दबोह एवं आलमपुर क्षेत्र के ग्रामों में ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर क्षतिग्रस्तफसलों का मुआयना किया। दबोह एवं आलमपुर क्षेत्र के लगभग 17 ग्रामों में ओलावृष्टि से फसल को नुक़सान होने की प्रारंभिकजानकारी प्राप्त हुई है। इस दौरान एडीएम श्री प्रवीण फ़ुलपगारें,एसडीएम श्री आरए प्रजापति, उपसंचालक कृषि श्री शिवराज यादव सहित अन्य अधिकारी एवं किसान भाई उपस्थित रहे।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का  मुआयना कर फसल क्षति को देखा,साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थितकिसानों से चर्चा कर उन्हें अवगत कराया कि क्षेत्र में आकस्मिक ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे हेतु टीमों का गठन कर दियागया है।जिसमें राजस्व, कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले को शामिल किया गया है।कलेक्टर ने किसान भाईयों से कहाँ कीटीमों द्वारा शीघ्र ही सर्वे कर फसल क्षति का आँकलन किया जाएगा एवं नियम अनुसार सहायता प्रदान की जायेगी।उन्होंने किसानभाईयों को आश्वस्त किया की संकट की घड़ी में प्रशासन आपके साथ है।कलेक्टर ने जगदीशपुरा, गांगेपूरा (संसीगढ़),वीसनपूरा, शाहपुरा,वरथरा,दावनी,दबोह आदि ग्रामों का भ्रमण किया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *