राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: किसान जैविक खेती से अच्छी उपज ले सकते हैं- राज्यपाल बागड़े

08 अक्टूबर 2024, सीकर: राजस्थान: किसान जैविक खेती से अच्छी उपज ले सकते हैं- राज्यपाल बागड़े – राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे शनिवार को सीकर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान राज्यपाल खाटूश्यामजी में सुभाष पालेकर कृषि के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। प्रशिक्षण में उन्होंने देशभर से आए किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षण में राज्यपाल बागड़े ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान जैविक खेती से अच्छी उपज ले सकते हैं।  उन्होंने कहा कि खेती में रासायनिक उर्वरकों के अधिक इस्तेमाल से कैंसर का खतरा बढ़ा है तथा  प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित होता है इसलिए किसानों को जैविक खेती अपनाने के साथ-साथ इसमें नए-नए प्रयोग करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है तथा राजस्थान में पानी की कमी को देखते हुए किसानों को बारिश के पानी को अधिक से अधिक मात्रा में संचित करना चाहिए।

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने किसानों को जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग या जैविक खेती के फायदे बताते हुए इसे अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार जैविक खेती को प्रमोट करने के लिए कार्य कर रही है तथा राजस्थान सरकार ने जैविक खेती को बड़े स्तर पर प्रमोट करने के लिए बांसवाड़ा, सिरोही एवं टोंक जिले का चयन किया है।

इस दौरान पदम श्री एवं वैज्ञानिक सुभाष पालेकर, बजाज फाउंडेशन के अपूर्व  बजाज, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा,  सहित देशभर  से आए किसान एवं बजाज फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements