कलेक्टर ने ओलावृष्टि से फसल क्षति का लिया जायजा
12 जनवरी 2022, राजगढ़ । कलेक्टर ने ओलावृष्टि से फसल क्षति का लिया जायजा – राजगढ़ कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा ओलावृष्टि से प्रभावित खिलचीपुर जनपद के ग्राम खाजला-खाजली, कोटरा आदि ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों के फसलों को हुई क्षति का मौके प र जायजा लिया गया। खाजली ग्राम में उन्होंने सर्वे कार्य में लगे दल को सारा एप में गिरदावरी के साथ ही ओला प्रभावित फसल की फोटो अपलोड़ कर आवष्यक जानकारियां भी सारा एप पर ही इन्द्राज करने के निर्देष दल के सदस्य पटवारियों को दिए। उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित कृषक श्री लालसिंह के सरसों के खेत की मौके पर ही गिरदावरी कराकर फसल क्षति की जानकारी एप पर पृविष्ठियां कराई।
इस अवसर पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर सुश्री पल्लवी वैद्य एवं तहसीलदार श्री अषोक सेन को सर्वे दल में उद्यानिकी तथा कृषि विभाग के अमले को भी लगाने, सर्वे कार्य शीघ्र पूरा करने, प्रतिदिन शाम को सर्वे की रिपोर्टिग करने के निर्देष भी दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने खाजली ग्राम में ओलावृष्टि से प्रभावित श्री लालसिंह एवं अन्य कृषकों के खेतों का अवलोकन किया तथा ग्राम कोटरा में कृषक श्री प्रभुलाल, कालूलाल, देवकरण एवं रमेष ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति की जानकारियां ली।
महत्वपूर्ण खबर : किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ई-किसान चौपाल का आयोजन होगा