पंजीयन केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए क्लस्टर नोडल अधिकारी नियुक्त
09 अक्टूबर 2025, इंदौर: पंजीयन केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए क्लस्टर नोडल अधिकारी नियुक्त – प्राइस डेफिसिट पेमेंट स्कीम (भावांतर योजना) अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025-26) अंतर्गत इंदौर जिले में ई-उपार्जन पोर्टल पर सोयाबीन के पंजीयन का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा इंदौर जिले में कुल 48 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। पंजीयन केंद्रों में 06 केन्द्रों का एक क्लस्टर बनाया गया है। केन्द्रों की सतत मॉनिटरिंग हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री संदीप यादव को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने समस्त क्लस्टर नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित क्लस्टर के अंदर आने वाली समितियों में भावांतर योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों का सोयाबीन खरीदी हेतु पंजीयन कराना सुनिश्चित कराएं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture