राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में “स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025”

03 अक्टूबर 2025, भोपाल: कृषि अनुसंधान परिसर पटना में “स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025” – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025 के तहत स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन “स्वच्छोत्सव” थीम पर किया गया। इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत सभी सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया तथा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों के संक्षिप्त विवरण पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने की | 

इस अवसर पर डॉ. उपाध्याय ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छ परिसर, स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ भारत ही हमारे स्वस्थ एवं प्रगतिशील समाज की पहचान है। इस दिशा में हमारे सभी सफाई मित्रों का योगदान अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है, जिनके प्रयासों से परिसर सदैव स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बना रहता है।”

साथ ही, डॉ. संजीव कुमार, विभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान और डॉ. उज्ज्वल कुमार, विभागाध्यक्ष, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार ने भी स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और सभी कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों को प्रेरित किया कि वे स्वच्छता के प्रति सजग और समर्पित रहें।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि विशेष स्वच्छता अभियान-5.0 दिनांक 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें स्वच्छता एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

Advertisement
Advertisement

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रजनी कुमारी, डॉ. सुरेंद्र कुमार अहिरवाल, डॉ. अभिषेक कुमार दूबे, श्री अभिषेक कुमार, श्री सतीश कुमार, श्री उमेश कुमार मिश्र तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement