सीआईएई भोपाल का 50वां स्थापना दिवस 15-16 फरवरी को
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ
14 फ़रवरी 2025, भोपाल: सीआईएई भोपाल का 50वां स्थापना दिवस 15-16 फरवरी को – केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सीआईएई) भोपाल 15 फरवरी को अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है इस 50 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 15-16 फरवरी 2025 को दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री द्वय श्री रामनाथ ठाकुर एवं श्री भागीरथ चौधरी तथा मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक तथा सह अध्यक्षता उपनिदेशक (कृषि अभि.) डॉ. एस. एन. झा करेंगे। संस्थान के निदेशक डॉ. सी. आर. मेहता ने बताया कि 50वें स्थापना दिवस पर किसान संगोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्टालों पर विभिन्न कंपनियों के उत्पादों का जीवन्त प्रदर्शन होगा।
कृषि वैज्ञानिक एवं प्रगतिशील कृषक संगोष्ठी में अपने-अपने विचारों एवं अनुभव का आदान-प्रदान करेंगे। साथ नए उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। किसान मेला सह कृषि तकनीक प्रदर्शनी के लिए स्टॉल व्यवस्था हेतु डॉ. उदय बडेगांवकर, प्रधान वैज्ञानिक (मो. न. 9575509305, ई-मेल- udayrb{z@gmail.com) से संपर्क किया जा सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: