State News (राज्य कृषि समाचार)

मुख्यमंत्री ने 4688 करोड़ की राशि ऑन लाइन ट्रांसफर की

Share

18 सितंबर 2020, उज्जैन। मुख्यमंत्री ने 4688 करोड़ की राशि ऑन लाइन ट्रांसफर की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में कालिदास अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना के चलते चयनित किसानों के समक्ष उनके खातों में फसल बीमा योजना की 4688 करोड़ रुपए की राशि ऑन लाइन ट्रांसफर की. इससे प्रदेश के करीब 22 लाख किसान लाभान्वित होंगे .किसानों को अपनी इस फसल बीमा राशि का लम्बे समय से इंतज़ार था.यह खरीफ 2019 की फसल की बीमा राशि है .इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव भी मौजूद थे.

महत्वपूर्ण खबर : सबको साख – सबका विकास कार्यक्रम 22 सितंबर को

मुख्यमंत्री श्री चौहान के एक क्लिक करते ही यह फसल बीमा राशि किसानों के बैंक खातों में तुरंत जमा हो गई.बता दें कि कोरोना के कारण उज्जैन जिले से चुनिंदा किसानों को ही आमंत्रित किया गया था. सावधानी के तौर पर किसानों की थर्मल स्क्रीनिंग , सेनेटाइजेशन और मास्क का पूरा ध्यान रखा गया.सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया. इस योजना में राज्य के किसानों के साथ-साथ उज्जैन जिले के करीब एक लाख पैंतालीस हजार किसानों को 868 करोड़ की राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राप्त हुई. अब देखना यह है कि किसानों को व्यक्तिगत रूप से इस फसल बीमा राशि से कितना लाभ लाभ हुआ. जल्द ही इसकी प्रतिक्रिया भी सामने आएगी.

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *