मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कृषि यंत्रों की सराहना की
04 मार्च 2025, सागर: मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कृषि यंत्रों की सराहना की – रहस मेला गढ़ाकोटा में कृषि आधारित प्रदर्शनी में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र देवरी द्वारा स्टॉल लगाया गया जहां पर विभिन्न प्रकार की फेनोमेन प्रपंच, लाइट ट्रैप की कार्य विधि, कीटों की निगरानी और नियंत्रण के बारे में बताया गया तथा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सोयाबीन की नई किस्म जे0एस0 2212, जे0एस0 2216 जे0एस0 2303 की जानकारी दी गई।
किसान सम्मेलन के अवसर पर रहस मेला गढ़ाकोटा में कृषि आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कृषि मंत्री एवं श्री गोपाल भार्गव पूर्व मंत्री एवं विधायक रहली ने किया। यहाँ कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र देवरी द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभिन्न प्रकार की फेनोमेन प्रपंच, लाइट ट्रैप की कार्य विधि तथा इसके द्वारा कीटों की निगरानी और नियंत्रण के बारे में बताया गया ।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सोयाबीन की नई किस्म जे एस -2212, जेएस – 2216 जेएस – 2303 के बारे में बताया।इफको द्वारा ड्रोन एवं नैनो यूरिया व नैनो डीएपी उपयोग व जिले में प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। उद्यानिकी विभाग ने हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के बारे में अवगत कराया । साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत स्थापित इकाइयों के उत्पादन टमाटर केचप, अचार तथा तिलहन फसलों के प्रसंस्करण की जानकारी मुख्यमंत्री श्री यादव को दी गई । एग्रीदूत, किसानों को बुआई से कटाई तक की फसल प्रबंधन की जानकारी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके उनके मोबाइल एप पर देता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: