राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा संतरे की पहचान अब ”सतपुड़ा ऑरेंज” के नाम से होगी

30 मार्च 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा संतरे की पहचान अब ”सतपुड़ा ऑरेंज” के नाम से होगी – छिंदवाड़ा के संतरे ने देश में अलग पहचान बना ली हैं। छिंदवाड़ा के संतरे ने ऑरेज सिटी कहे जाने वाले नागपुर को गुणवत्ता वाले संतरे के उत्पादन में पीछे छोड़ दिया हैं।  लोगों को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के संतरे लुभाने लगे हैं।

रस से भरा छिंदवाड़े का संतरा ऐसा हैं जो खायेगा खुशा हो जायेगा। यहा के संतरे में पतले छिलके होने की वजह से यह रस और मिठास से भरपूर हैं। जिले में रसीले और खट्टे-मीठे स्वाद वाली विशेष प्रकार की प्रजाति के फलों का उत्पादन होता है। यह संतरे स्वाद के साथ विटामिन सी से भरपूर और सेहत के लिए उपयुक्त हैं।

Advertisement
Advertisement

छिंदवाड़ा का संतरा अब एक नया ब्रांड बन गया हैं। किसानों की मेहनत रंग लाई हैं। इन किसानों की मेहनत को अब नई पहचान देकर छिंदवाड़ा के संतरे को ‘सतपुड़ा आरेंज” नाम दिया गया है। अपने उत्तम गुणों के कारण ‘एक जिला एक उत्पाद मे’ चयनित हुए छिंदवाड़ा का संतरा। 

महत्वपूर्ण खबर: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement