राज्य कृषि समाचार (State News)

एक्शन में छत्तीसगढ़ के अफसर, किसानों को लूटने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

30 अगस्त 2025, भोपाल: एक्शन में छत्तीसगढ़ के अफसर, किसानों को लूटने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई – छत्तीसगढ़ राज्य के जिम्मेदार अफसर  एक्शन में है। दरअसल अफसरों को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि कतिपय दुकानदारों द्वारा किसानों को महंगे दामों में यूरिया और डीएपी खाद बेच रहे है लेकिन इसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने एक्शन लेते हुए किसानों को लूटने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत अधिक मूल्य पर यूरिया खाद बेचने पर कड़ी कार्यवाही की गई है। राजस्व विभाग के अनुभागीय अधिकारी नीरनिधि नन्देहा के नेतृत्व में प्राप्त सूचना के आधार पर खाद निरीक्षक, कृषि विभाग, नायब तहसीलदार एवं पटवारी की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बजरंग ट्रेडर्स दुकान की जांच की गई। जांच में पाया गया कि बजरंग ट्रेडर्स के संचालक द्वारा किसानों को यूरिया खाद शासकीय दर 266 रुपये प्रति बोरी के स्थान पर 950 रुपये में बेचा जा रहा था। यह दर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से लगभग चार गुना अधिक है। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। 

अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि शासन ने किसानों की सुविधा हेतु उर्वरकों की कीमत तय कर रखी है। ऐसे में अगर कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कृषि विभाग टीम द्वारा विकास खण्ड में संचालित  उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजपुर, शिप्रा एग्रो एजेंसी राजपुर सहित विभिन्न उर्वरक दुकानों में अनुज्ञा पत्र का अवलोकन किया गया एवं अनुज्ञा पत्र में अंकित कंपनियों के प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के अनुसार ही उर्वरक विक्रय हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय करने की समझाइश देते हुए दुकान के बाहर मूल्य सूची चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया। किसानों से अपील की गई है कि यदि कहीं पर निर्धारित दर से अधिक पर खाद बेचा जा रहा है तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement