राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ः कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, लैम्प्स और निजी कृषि केंद्रों में मिली गड़बड़ियां

01 सितम्बर 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ः कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, लैम्प्स और निजी कृषि केंद्रों में मिली गड़बड़ियां – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में उर्वरक वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग बीजापुर की निरीक्षण टीम ने विभिन्न आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित (लैम्प्स) और निजी कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान भौतिक स्टॉक और पीओएस मशीन में दर्ज आंकड़ों के बीच असंगतियां पाई गईं।

दो दिन में सुधार के निर्देश

विभाग ने सभी लैम्प्स प्रबंधकों और निजी विक्रेताओं को दो दिनों के भीतर स्टॉक विवरण को पीओएस मशीन में सही ढंग से दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय में अनुपालन न करने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

कहाँ-कहाँ मिला स्टॉक

निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न लैम्प्स और कृषि सेवा केंद्रों में उर्वरक का स्टॉक दर्ज किया गया।

1. गंगालूर लैम्प्स – 10.740 टन
2. आवापल्ली – 33.20 टन
3. इलमिडी – 195.79 टन
4. चिलकापल्ली – 66.30 टन
5. बासागुड़ा – 107.735 टन
6. बीजापुर स्थित धुरवा कृषि केंद्र – 13.900 टन
7. आवापल्ली स्थित बालाजी कृषि केंद्र – 1.05 टन

Advertisement
Advertisement

कुल मिलाकर 428.715 टन उर्वरक वितरण की जांच की गई, जिसमें स्टॉक और पीओएस मशीन प्रविष्टियों में अंतर सामने आया।

Advertisement
Advertisement

जिले में की गई इस कार्रवाई के तहत लैम्प्स प्रबंधकों और विक्रेताओं को वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाने और अनुशासनात्मक ढंग से कार्य करने पर जोर दिया गया।
निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि कृष्ण कुमार सिन्हा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी सी.पी. देवांगन और कृषि विकास अधिकारी वी.एस. कुमार शामिल थे। यह कार्रवाई उप संचालक कृषि बीजापुर के निर्देश पर की गई।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement