छत्तीसगढ़: खरीफ सीजन में किसानों के खिले चेहरे, समय पर खाद-बीज की आपूर्ति से खेती में बढ़ा उत्साह
18 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़: खरीफ सीजन में किसानों के खिले चेहरे, समय पर खाद-बीज की आपूर्ति से खेती में बढ़ा उत्साह – छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन के दौरान किसानों के खेतों में रौनक लौट आई है। राज्य के विभिन्न जिलों में इन दिनों खेती-किसानी के काम ने जोर पकड़ लिया है। रोपा और बियासी का काम तेजी से चल रहा है। वहीं शासन द्वारा समय पर खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता से किसानों का उत्साह भी दोगुना हो गया है।
बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के बैमा और नगोई गांवों के किसानों के चेहरे इस बार खिले नजर आ रहे हैं। किसानों को न तो लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है और न ही बाजार में महंगे दामों पर खाद-बीज खरीदने की परेशानी झेलनी पड़ रही है।
समिति से मिल रहा समय पर खाद-बीज
नगोई सहकारी समिति से खाद लेने आए किसान प्रदीप कुमार शास्त्री ने बताया कि वे 6 एकड़ में खेती करते हैं। इस बार समिति से उन्हें बिना किसी कतार के समय पर यूरिया, डीएपी और नैनो डीएपी मिल गया। श्री शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही यह मदद उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। रियायती दर पर अच्छी गुणवत्ता का खाद मिलने से उन्हें उम्मीद है कि इस बार फसल अच्छी होगी।
किसानों में दिखा जोश और आत्मविश्वास
इसी गांव के किसान कालिका प्रसाद पांडेय ने बताया कि वे 4 एकड़ में खेती करते हैं। इस बार बारिश भी समय पर हो रही है और खाद-बीज भी आसानी से मिल गया है। इसलिए वे पूरी मेहनत और उत्साह के साथ खेती में जुटे हुए हैं। वहीं किसान राजेंद्र प्रसाद गुरूदीवान ने बताया कि सहकारी समिति ने किसानों के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिसमें खाद-बीज की उपलब्धता और जरूरी जानकारी समय पर मिल जाती है। इससे समय और मेहनत दोनों की बचत हो रही है।
सरकारी योजनाओं से खेती बनी मुनाफे का सौदा
किसानों ने यह भी बताया कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि और कृषक उन्नति योजना का भी लाभ मिल रहा है। समय पर बीज-खाद के साथ सरकार की मदद ने खेती को मुनाफे का सौदा बना दिया है। किसानों ने कहा कि इस बार अच्छी पैदावार की पूरी उम्मीद है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: