श्री राजकुमार एलआईसी के नये क्षेत्रीय प्रबंधक
भोपाल। भारतीय जीवन बीमा निगम, मध्य क्षेत्र के नये क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में श्री राजकुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व श्री राजकुमार निगम के मुम्बई स्थित केन्द्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक के पद पर पदस्थ थे। श्री राजकुमार निगम के केन्द्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक (कार्यालय सेवा/ एसबीयू-संपदा), प्रमुख (ग्राहक संबंध प्रबंधन), प्रमुख (कार्मिक) तथा सचिव (कर्मचारी संबंध जैसे पदों पर पदस्थ रहे हैं।