राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने किया कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण

4 मई 2022, रायपुर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने किया कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय तथा अनुसंधान संस्थान के 6.23 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस तीन मंजिला महाविद्यालय भवन में बी.टेक, एम.टेक तथा पी.एच.डी. स्तर की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां वर्चुअल क्लासरूम की सुविधा का लोकार्पण भी किया। वर्चुअल क्लासरूम के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थी देश-विदेश के प्रख्यात वैज्ञानिक से सीधे जुड सकेंगे तथा उनसे विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल तथा कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने मिट्टी की पूजा कर ट्रेक्टर से बुआई की

Advertisements
Advertisement5
Advertisement