राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने मिट्टी की पूजा कर ट्रेक्टर से बुआई की

4 मई 2022, रायपुरछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने मिट्टी की पूजा कर ट्रेक्टर से बुआई की छत्तीसगढ़ के प्रमुख कृषि पर्व अक्ती पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खेत में ठाकुर देवता की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खेत में हल और ट्रेक्टर चलाकर बीजों का रोपण भी किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खेत में ट्रेक्टर चलाकर सीड ड्रिल से धान के बीजों का रोपण किया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिधान धोती-कुर्ता पहनकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माटी पूजन के दौरान सबसे पहले कोठी से अन्न लेकर ठाकुर देव को अर्पित किया। यहाँ परम्परागत तौर पर उन्होंने अन्न के दोने को बैगा को सौंपा। इस अन्न को ठाकुर देव के सामने रखकर अन्न पूजा की क्रिया सम्पन्न की गयी। इस अन्न दोने से बीज लेकर खेत में बीजारोपण किया। धरती और प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ में माटी पूजन महाभियान की शुरुआत की। इसके अंतर्गत राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाड़ी में कुएं की पूजा कर गंगा मईया का आव्हान किया और कुम्ड़ा, तोरई और करेले के बीजों का रोपण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement