छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र 20 से 27 जुलाई तक
11 जून 2022, रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र 20 से 27 जुलाई तक – मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 20 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले मानसून सत्र की कार्यवाहियों के क्रियान्वयन तथा सत्र पूर्व तैयारी के संबंध में सचिव स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
मुख्य सचिव श्री जैन ने विभागों के सचिव और अधिकारियों को पूरक, अनुपूरक, तारांकित, अतारांकित प्रश्नों के उत्तर एवं अश्वासनों के संबंध में जानकारी को समयावधि में संसदीय कार्य विभाग, मुख्यमंत्री सचिवालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारियों को सभी जरूरी जानकारियों के साथ उपस्थित रहने कहा गया है।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: पीएम-किसान की अगली किश्त सितंबर में आने की संभावना


