राज्य कृषि समाचार (State News)

मुरैना में गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन

23 अगस्त 2024, मुरैना: मुरैना में गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन – कृषि विज्ञान केंद्र, मुरैना द्वारा गत दिनों गाजर घास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह का आयोजन  विभिन्न  ग्रामों में कृषकों की भागीदारी के साथ किया गया।

कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अशोक सिंह यादव ने गाजर घास के हानिकारक प्रभावों जैसे खुजली, जलन, एलर्जी के बारे में बताया और सलाह दी कि  गाजर घास को छोटी अवस्था में फूल आने से पहले ही उखाड़कर नष्ट कर देना चाहिए , ताकि बीज न बन सके और उनका फैलाव न हो। इस अवसर पर प्रतियोगियों को केंद्र प्रमुख द्वारा गाजर घास उन्मूलन की शपथ दिलाई गई।

Advertisement
Advertisement

जरौनी( करुआ ) ग्राम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पी के एस गुर्जर ने सार्वजनिक ज़मीन,नहर किनारे , खेत की मेड़ आदि  स्थानों से जन भागीदारी से गाजर घास को नष्ट करने का आह्वान किया। अजीतपुरा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रशांत कुमार गुप्ता ने बताया कि गाजर घास के बीज मिट्टी  में काफी समय तक जीवित रहते हैं।  आपने गाजर घास को नष्ट करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ ब्रजराज सिंह कसाना एवं  वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्रीमती रीना शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement