राज्य कृषि समाचार (State News)

दूरगामी समग्र विकास का अभियानः श्री संतोष चौबे

हैप्पी हरदा-खुशहाल हरदा दृष्टिपत्र का विमोचन

20 अगस्त 2021, भोपाल । दूरगामी समग्र विकास का अभियानः श्री संतोष चौबे – अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (एआईसी-आरएनटीयू), रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय, डॉ. सी.वी. रामन् विश्वविद्यालय खंडवा और नर्मदा वैली रुरल फाउंडेषन ट्रस्ट (एनवीआरडीएफटी) प्रदेश की हृदय स्थली हरदा जिले में उन्नत कृषि, उद्योग, पर्यटन, षिक्षा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और कौषल उन्नयन के क्षेत्र में संयुक्त रुप से कार्य कर रहे हैं। हाल ही में एआईसी-आरएनटीयू ने अपने सहयोगी संस्थानों के साथ मिलकर इन्हीं गतिविधियों पर आधारित दृष्टिपत्र हैप्पी-हरदा-खुशहाल हरदा (स्वस्थ, कृषि, प्रगतिषील एवं समृद्ध युवा) का विमोचन भोपाल, हरदा और खंडवा में किया।

Advertisement1
Advertisement

रबी फसलों में कीट -रोग प्रबंधन

यह विमोचन रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरुण भट्ट, चेयरमैन म.प्र. स्टेट एनवायरमेंट इम्पैक्ट एसेसमेंट अथारिटी (सिया), हरदा में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, डॉ. सी.वी. रामन् विश्वविद्यालय खंडवा में खंडवा विधायक देंवेद्र वर्मा व पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, श्री संतोष चौबे, कुलाधिपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय और श्री राजीव बाहेती, अध्यक्ष नर्मदा वैली रुरल फाउंडेषन ट्रस्ट के कर कमलों से किया गया। इन विमोचन कार्यक्रमों में श्री पुखराज मारु, सेवानिवृत्त आईएएस, श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी, निदेषक आईसेक्ट, डॉ. ब्रम्हप्रकाष पेठिया, कुलपति आरएनटीयू, डॉ. अरुण आर जोषी, कुलपति डॉ. सी. वी. रामन् विश्वविद्यालय खंडवा, डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव आरएनटीयू, श्री रवि चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ. सीवी रामन विवि खंडवा, श्री नितिन वत्स, निदेषक एआईसी-आरएनटीयू, श्री अमिताभ सक्सेना, प्रो चांसलर, डॉ. सी.वी. रामन् विष्वविद्यालय खंडवा, प्रो. वी. के. वर्मा, चांसलर डॉ. सी.वी. रामन् विष्वविद्यालय वैशाली, श्री अजय चौबे और डॉ. मनीषा गर्ग विशेष रुप से उपस्थित थे। वहीं डॉ. के.जी करमाकर, सेवानिवृत्त एमडी नाबार्ड सहित अन्य अतिथि ऑनलाइन जुड़े।

आरएनटीयू के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे ने इस अवसर पर कहा कि एआईसी-आरएनटीयू भोपाल व डॉ. सी. वी. रामन् विश्वविद्यालय खंडवा, एनवीआरडीएफटी के साथ जुड़कर नॉलेज पार्टनर की तरह कार्य कर रहा है। हैप्पी हरदा का माडल विश्व विद्यालय के समर्थ भारत अभियान के निकट है। यह ग्रासरुट अपवर्ड माडल है। हरदा में विष्वविद्यालय ने मिषन प्रबंधन इकाई की स्थापना की है। मिषन हरदा-खुषहाल हरदा एक दूरगामी समग्र विकास का अभियान है। हम हरदा जिले के युवाओं और किसानों का सषक्तिकरण करने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हरदा के 571 गावों में लगभग 10,000 किसानों के साथ 400 किसान क्लब बनाये जाएंगे, जिनका संचालन, प्रबंधन और निगरानी मिषन प्रबंधन इकाई द्वारा की जाएगी।

Advertisement8
Advertisement

एनवीआरडीएफटी के अध्यक्ष श्री राजीव बाहेती ने  ट्रस्ट की यात्रा बताते हुए कहा कि विगत 15 वर्षों से एनवीआरडीएफटी हरदा जिले में अग्रणी विकास संस्था के रुप में स्थानीय प्रषासन, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक तथा अनेक शासकीय विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं और स्थानीय ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से कार्य कर रहा है।

Advertisement8
Advertisement

 

 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement