राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं एक्सपोर्टर्स के लिए मंडी बोर्ड  में  बना कॉल सेंटर

22 अप्रैल 2022, भोपाल । गेहूं एक्सपोर्टर्स के  लिए  मंडी बोर्ड  में  बना कॉल सेंटर – मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल द्वारा मध्य प्रदेश गेहूं के निर्यात की कार्यवाही को सुगम बनाने की दृष्टि से निर्यातकों एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए मंडी बोर्ड मुख्यालय (26, किसान भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल) में एक कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया है जो कि प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निरंतर कार्य करेगा। कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर 18002333474 है| कोई भी व्यापारी या निर्यातक गेहूं निर्यात से संबंधित किसी भी प्रश्न को उक्त कॉल सेंटर पर कॉल कर अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकता है| कॉल सेंटर के प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक संचालक श्री पीयूष शर्मा को नियुक्त किया गया है| श्री डी. के. नागेन्द्र, अपर संचालक (निर्यात) उक्त कॉल सेंटर के पर्यवेक्षण प्रभारी अधिकारी रहेंगे| निर्यातकों की शंका का त्वरित समाधान किए जाने के लिए प्रशिक्षित अमले को कॉल सेंटर में पदस्थ किया गया है| कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर 18002333474 है|

महत्वपूर्ण खबर: मंडी फीस दिए बिना गेहूँ खरीदने वाले व्यापारियों से 10 गुणा जुर्माना वसूला जायेगा

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement