बुरहानपुर जिले को एन.पी.के. उर्वरक 175 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ
22 नवंबर 2024, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले को एन.पी.के. उर्वरक 175 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ – उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, खंडवा रैक पाइंट से जिले में विभिन्न उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर हो रही है।
वर्तमान में यूरिया 5633 मे. टन, पोटाश 3873 मे.टन, सिंगल सुपर फास्फेट 3681 मे.टन तथा एन.पी.के. उर्वरक जिसमें 16ः16ः16, 20ः20ः0ः13 एवं अन्य कुल 2073 मे.टन उपलब्ध है। जिले में काम्प्लेक्स उर्वरक के विभिन्न विकल्प जिसमें 15ः15ः15, 16ः16ः16, 14ः35ः14, 24ः24ः0, 20ः20ः0, 20ः20ः0ः13 उपलब्ध है। डी.ए.पी. के स्थान पर किसान सिंगल सुपर फास्फेट एवं यूरिया का उपयोग कर सकते है।
18 नवंबर को खंडवा में कृभको की रैक से जिले को 175 मे.टन 12ः32ः16 उर्वरक प्राप्त हुआ है। जिसमें से 50 मीट्रिक.टन डबल लॉक में 25 मे. टन एम.पी.एग्रो. बुरहानपुर में तथा 100 मे. टन निजी विक्रेताओं को प्राप्त होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: