बिहार की सरकार ने शुरू की ड्रैगन फ्रूट विकास योजना, ताकि हो सके आय में बढ़ोतरी
11 अगस्त 2025, भोपाल: बिहार की सरकार ने शुरू की ड्रैगन फ्रूट विकास योजना, ताकि हो सके आय में बढ़ोतरी – बिहार सरकार ड्रैगन फ्रूट के उत्पादन को बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए ड्रैगन फ्रूट विकास योजना शुरू की है. जिसमें किसानों को वित्तीय वर्ष 2025-26 से लेकर 2026- 27 तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा. बिहार सरकार ने 1,26,90,000 रुपए इस योजना के लिए रखे हैं. योजना का लाभ राज्य के 23 जिलों के किसानों को दिया जाएगा. मार्केट में बढ़ती ड्रैगन फ्रूट की डिमांड और इसके पोषण को देखते हुए इसे सरकार ने लाभकारी फसलों में शामिल किया है. योजना में दो चरणों में लाभ की राशि दी जाएगी.
राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 0.1 हेक्टेयर से लेकर 2.0 हेक्टेयर तक की जमीन पर ड्रैगन फ्रूट के खेती के लिए सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना में न केवल किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करनी चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उनकी भी जानकारी दी जाएगी.
सरकार के अनुसार प्रति हेक्टेयर ड्रैगन फ्रूट के 5000 पौधों की रोपाई की जा सकती है. इसके लिए लगभग 6.75 लाख रुपए की लागत आती है. इसमें किसानों को लगभग 40% की सब्सिडी यानी 2.70 लाख रुपए दिए जा सकते हैं. सब्सिडी की है राशि दो किस्तों में दी जाएगी. जिसमें पहली किस्त 1.62 लाख रुपए दी जाएगी. जिसके बाद दूसरी किस्त 1.08 लाख रुपये की रहेगी. इस योजना में बजट सीमित है इसलिए किसानों का चयन और लॉटरी के आधार पर किया जाएगा. ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इसके अलावा यह सुनिश्चित भी किया जाएगा की योजना का लाभ केवल जरूरतमंद और योग्य किसानों को ही दिया जाए. सरकार ने लक्ष्य रखा है कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ लेकर ड्रैगन फ्रूट की खेती करें और उत्पादन बढ़ाएं.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: