भोपाल में केंद्रीय मंत्री गडकरी का बड़ा ऐलान: मध्यप्रदेश में 20,000 करोड़ की सड़कों का विस्तार
27 अक्टूबर 2024, भोपाल: भोपाल में केंद्रीय मंत्री गडकरी का बड़ा ऐलान: मध्यप्रदेश में 20,000 करोड़ की सड़कों का विस्तार – मध्य प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को गति देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 19 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित एक सेमिनार में 20,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की मंजूरी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इन योजनाओं का लाभ सीधे राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति पर पड़ेगा।
केंद्र की इन परियोजनाओं में कुल 1,228 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी, जिनसे राज्य के यातायात में सुधार के साथ-साथ सड़कों की सुरक्षा भी बढ़ेगी। इन योजनाओं के तहत विभिन्न जिलों में सड़क चौड़ीकरण, बाईपास और हाईवे लिंक जैसी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
कुंजीभूत परियोजनाएं और अनुमानित बजट:
- बैतूल-खंडवा सेक्शन (90 किमी, NH-347B): 1,200 करोड़ रुपये
- देशगांव-खरगोन सेक्शन (65 किमी, NH-347B): 1,700 करोड़ रुपये
- खरगोन-बड़वानी सेक्शन (35 किमी, NH-347B): 1,000 करोड़ रुपये
- बरेठा घाट (20 किमी, NH-46): 550 करोड़ रुपये
- ग्वालियर सिटी बायपास (29 किमी): 1,005 करोड़ रुपये
प्रगतिरत और प्रस्तावित योजनाओं की स्थिति
केंद्रीय सरकार द्वारा मंजूर योजनाओं में 9,369 करोड़ रुपये के कई सड़क निर्माण कार्य पहले से ही प्रगति पर हैं। इसके अलावा, नई परियोजनाओं के तहत ग्रीनफील्ड बाईपास, हाईवे लिंक, और राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार किया जाएगा, जिनसे राज्य में परिवहन सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।
राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए इन परियोजनाओं को प्रदेश के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: