किसानों के लिए भावांतर योजना लागू, सोयाबीन फसल का पंजीयन कराएं
08 अक्टूबर 2025, बड़वानी: किसानों के लिए भावांतर योजना लागू, सोयाबीन फसल का पंजीयन कराएं – मध्य प्रदेश शासन द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानो के लिए भावान्तर योजना लागू की गई है। योजना अंतर्गत किसानों के द्वारा विक्रय की गई कीमत एवं समर्थन मूल्य एवं माडल मूल्य के अंतर की राशि की गणना के आधार पर भावान्तर की राशि किसानों के खाते में दी जायेगी। भावान्तर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई -उपार्जन पोर्टल पर किसान को पंजीयन कराना होगा । भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन फसल की पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि अब तक जिले में 2290 कृषकों द्वारा रकबे का 2543.07 हेक्टेयर पंजीयन कराया गया । पंजीकृत किसानों को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन उपज विक्रय करना होगा । सोयाबीन उपज का विक्रय 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक करना होगा। सोयाबीन का समर्थन मूल्य रु. 5328 रुपये प्रति क्विंटल हैं। मध्य प्रदेश शासन द्वारा किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए इस वर्ष भावांतर का लाभ दिया जायेगा । वरिष्ठालय से प्राप्त अनुमति के पश्चात अब जिले में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था – 42, कृषि उपज मंडी – 03 एवं विपणन संघ – 02 इस प्रकार कुल 47 पंजीयन केंद्रों पर भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन फसल का पंजीयन किया जा रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture