भाकिसं ने सांसद को महत्वपूर्ण मुद्दों का ज्ञापन सौंपा
06 दिसम्बर 2022, इंदौर: भाकिसं ने सांसद को महत्वपूर्ण मुद्दों का ज्ञापन सौंपा – भारतीय किसान संघ , जिला इंदौर द्वारा आज किसानों के महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें 16 बिंदुओं में राष्ट्रीय योजना के अनुसार लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने के अलावा किसान निधि की राशि बढ़ाने,आयात-निर्यात नीति किसान हितैषी बनाने जैसी अन्य मुद्दे शामिल किए गए हैं।
भारतीय किसान संघ , जिला इंदौर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ज्ञापन में किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने के अलावा किसान निधि की राशि बढ़ाने,आयात-निर्यात नीति किसान हितैषी बनाने,सरकारी अनुदान सीधे खाते में देने ,खेत को इकाई मानकर फसल बीमा नीति बनाने , कृषि जिंसों पर जीएसटी खत्म करने ,इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई भूमि अधिग्रहण की योजनाएं समाप्त करने और इंदौर विकास प्राधिकरण को भंग करने ,कृषि भूमि की गाइड लाइन का मूल्य बढ़ाने , सहकारी समितियों में हुए भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने ,इंदौर जिले में घोड़ा रोज (रोजड़ा ) की समस्या का समाधान करने , नकली खाद -बीज बेचने वालों पर रासुका लगाने /किसानों को मुआवजा देने, आशामति और जयवंती नदी में निरंतर पानी छोड़ने के साथ ही जानापाव तीर्थ में साढ़े सात नदियों को जीवित करने के लिए मां नर्मदा का जल लाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री महेश चौधरी मालवा प्रांत ,अध्यक्ष श्रीरामप्रसाद सूर्या मालवा प्रांत, जैविक प्रमुख श्री आनंदसिंह ठाकुर प्रांत कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण पटेल ,जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णपालसिंह राठौड़ ,जिला मंत्री श्री धर्मेंद्र चौधरी ,जिला संरक्षक श्री सुरेंद्रसिंह सुनेर जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अनामिका सिंह, महू तहसील अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल , सांवेर तहसील अध्यक्ष श्री महेश राठौड़, महानगर अध्यक्ष श्री दिलीप मुकाती, जिला कार्यकारिणी के सदस्य सभी तहसील कार्यकारिणी के सदस्य तथा गांव समिति के सदस्य उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (30 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )