राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग से मिला बेहतर उत्पादन

06 अप्रैल 2025, इंदौर: इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग से मिला बेहतर उत्पादन – देश की प्रसिद्ध बीज कम्पनी इफ्सा सीड्स प्रा लि के उत्पाद  इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग  की विशेषताओं और बेहतर उत्पादन को लेकर पंजाब के तीन  किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मूंग फसल के अच्छे उत्पादन के लिए इफ्सा  बंशी गोल्ड मूंग बीज सर्वश्रेष्ठ  है।

किसान श्री अश्विनी सियाग घमुड़ वाली ने बताया कि इफ्सा  बंशी गोल्ड मूंग  किस्म अन्य मूंग किस्म की तुलना में जल्दी पकी और ज्यादा दिनों तक  घौर आया । इसमें फलियां भी अधिक  लगी और दाने भी मोटे और अधिक मिले। बंशी गोल्ड के पौधे अधिक बारिश  होने पर भी पीले नहीं पड़े और दाने भी दागी नहीं  हुए । इस किस्म के पौधों की  ऊंचाई कम और फैलाव अधिक होने पर भी यह  आड़े  नहीं  पड़े । गुणवत्ता वाला उत्पादन होने से मंडी में इसकी कीमत भी अच्छी मिली। इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग बेहतर उत्पादन के लिए सबसे सर्वोत्तम किस्म  है। वहीं श्री मलकीत सिंह रमाना , करणपुर ने बताया  कि मूंग बंशी गोल्ड की क्वालिटी बहुत बढ़िया  है। इसमें पौधे के पीलेपन से तो छुटकारा मिला ही यह किस्म तीन बार फल देती है। बारिश में भी इसका पौधा खड़ा रहा। फलियां  एक समान और बराबर आती है , इस कारण मुझे 50 बीघा में 6 क्विंटल प्रति बीघा का उत्पादन मिला  । किसान श्री अजयैब सिंह कीकरचक ने बताया कि  बंशी गोल्ड  का पौधा पीला नहीं होता है। इसमें नीचे से ऊपर तक  फलियां  एक समान और बराबर आती है।  एक समान पौधे, एक समान दाने होने से औसत उत्पादन 5 क्विंटल मिला ,जो बाजार में सबसे ज्यादा भाव में  बिका।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग बीज की जायद में फरवरी से अप्रैल और खरीफ में जून -जुलाई में बिजाई की जा सकती है। इसकी जायद में मूंग बीज मात्रा 10 -15  किलो /एकड़ और खरीफ में 5 -6  किलो / एकड़ पर्याप्त है।  बंशी गोल्ड मूंग बीज की जायद में कतार से कतार की दूरी 9 -10  इंच और खरीफ में 12 से 18 इंच रखनी चाहिए। इसमें 8 -10 किलो सल्फर , 50 किलो सिंगल सुपर फॉस्फेट, 25  किलो यूरिया, 25 किलो डीएपी प्रति एकड़ का छिड़काव करके मूंग की बिजाई  करना चाहिए।  अधिक उत्पादन के लिए  खरपतवार नियंत्रण अवश्य करना चाहिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement