राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्वोत्तम पुरस्कार से कृषक जितेन्द्र मीना सम्मानित

31 जनवरी 2024, नर्मदापुरम: सर्वोत्तम पुरस्कार से कृषक जितेन्द्र मीना सम्मानित –  गत दिनों जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आत्मा योजनांतर्गत ग्राम खिड़िया तहसील माखननगर (बाबई) के प्रगतिशील कृषक श्री जितेन्द्र पिता नर्मदा प्रसाद मीना को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा वर्ष 2022-23 कृषि आधारित गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर आत्मा योजनांतर्गत कृषि क्षेत्र में नवाचार कर उत्पादन बढ़ाने एवं कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए दिया गया।

इसके लिए श्री जितेन्द्र मीना को 25 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई है। इसके अलावा जिला स्तरीय पुरस्कार में जिले के चार अन्य कृषकों को भी सम्मानित किया गया।उद्यानिकी में ग्राम तिंदवाड़ा तहसील बनखेड़ी के कृषक श्री गोपाल गोवर्धन प्रसाद, कृषि अभियांत्रिकी में ग्राम चौतलाय तहसील सिवनी मालवा के कृषक श्री नितिन अशोक कुमार, मत्स्य पालन में ग्राम सैनी तहसील सोहागपुर के कृषक श्री शिवम गोविंद प्रसाद मेहरा एवं पशुपालन क्षेत्र में ग्राम पर्रादेह तहसील नर्मदापुरम के कृषक श्री प्रदीप कुमार धन्नालाल प्रजापति इन्हें भी पुरस्कार स्वरूप 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना कृषि विभाग के उप संचालक श्री जे आर हेड़ाऊ, सहायक संचालक कृषि आत्मा श्री गोविंद मीना एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित कृषक बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement