चना फसल में पोटाश के लाभ
टीकमगढ़। विश्व दलहन दिवस के अवसर पर ग्राम वर-खिरिया, जिला टीकमगढ़, में दलहन समूह प्रदर्शन चना फसल पर प्रक्षेत्र दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. यू.एस. धाकड़ ने कृषकों को चना की किस्म जे.जी. 12 के विपुल उत्पादन के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकरी दी।
केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस.के. सिंह ने कृषकों को दलहन उत्पादन के फायदेे एवं उन्नत बीज तकनीक के बारे में बताया, साथ ही डॉ. एस.के. खरे ने कृषकों को विश्व दलहन दिवस मनाये जाने के उद्देश्य एवं आवश्यकता के बारे में बताया । इस अवसर पर जिला विपणन अधिकारी श्री धुर्वे ने कृषकों को संतुलित उर्वरकों के बारे में बताया एवं श्री अनूप यादव, इंडियन पोटाश लि. ने कृषकों को फसलों में पोटाश के लाभ एवं उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर ग्राम वर-खिरिया के लगभग 46 कृषक उपस्थित थे।