देशी उन्नत नस्ल प्रतियोगिता में बसु की गिर गाय ने पाया प्रथम स्थान
11 अप्रैल 2025, बुरहानपुर: देशी उन्नत नस्ल प्रतियोगिता में बसु की गिर गाय ने पाया प्रथम स्थान – प्रदेश की मूल गौ-वंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिये पुरस्कार योजना संचालित है। जिले के पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है। ग्राम सिंधखेड़ा के पशुपालक श्री बसु पिता वल्लू की गाय ने पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित देशी उन्नत नस्ल की गायों में उनकी गिर गाय ने सर्वाधिक दुग्ध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है
ग्राम सिंधखेड़ा के रहने वाले पशुपालक बसु पिता वल्लू गौपालन करके अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। वे बताते हैं कि वे पिछले 20 वर्षो से गो पालन कर रहे है। वर्तमान में बसु के पास कुल 20 पशु है। गो पालन से उन्हें प्रतिमाह 60 हजार रुपये की आमदनी हो रही है। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित देशी उन्नत नस्ल की गायो में उनकी गिर गाय ने सर्वाधिक दुग्ध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विदित है कि, मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के निर्देशों के परिपालन में बुरहानपुर जिले में देशी उन्नत नस्ल एवं मध्यप्रदेश की मूल निमाड़ी गायों की दूध की प्रतियोगिता 4 अप्रैल से आयोजित की गई थी।उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.हीरासिंह भंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु 46 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से पशुपालन की टीम के द्वारा सत्यापन करवाकर सबसे ज्यादा दूध देने वाली देशी उन्नत नस्ल की 10 एवं निमाड़ी नस्ल की 5 गायों का चयन किया गया। इन चयनित गायों का तीन समय का दूध मापन कर प्रतिदिन के दूध उत्पादन का औसत निकाला गया। जिसमें देशी उन्नत नस्ल की गायों में प्रथम पुरस्कार श्री बसु पिता वल्लू की गिर गाय, द्वितीय पुरस्कार श्री अजित भावसार की साहिवाल गाय एवं तृतीय पुरस्कार श्री राहुल स्याला की गिर गाय को प्राप्त हुआ। निमाड़ी नस्ल की गायों में प्रथम पुरस्कार श्री ललित भावसार की गाय, द्वितीय पुरस्कार श्री प्रमोद रामदास की गाय एवं तृतीय पुरस्कार श्री गुड्डू रामचंद की गाय को प्राप्त हुआ है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: