राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर में बनाना पाउडर यूनिट का शुभारंभ

‘एक जिला-एक उत्पाद’ के मिले सकारात्मक परिणाम

02 दिसंबर 2024, बुरहानपुर: बुरहानपुर में बनाना पाउडर यूनिट का शुभारंभ – फरवरी माह में आयोजित ‘‘बनाना फेस्टिवल‘‘ के परिणाम सामने आने लगे है। ‘एक जिला-एक उत्पाद‘ में शामिल केला फसल जिसके उत्पादन, प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जिले में 25,239 हेक्टेयर क्षेत्र में केला फसल का रकबा है। वहीं 18,625 कृषकों द्वारा केला फसल लगाई जाती है।

Advertisement
Advertisement

बनाना पाउडर यूनिट का शुभारंभ – इसी श्रृंखला में ग्राम धाबा में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से बनाना पाउडर बनाने की बेबीफूड कंपनी स्थापित की गई है। यूनिट में केले से बेबीफूड पाउडर का निर्माण किया जाएगा। यह बनाना पाउडर पोषण तत्वों से भरपूर है, जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी लाभदायक होगा। बनाना पाउडर यूनिट का शुभारंभ  गत दिनों  नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने फीता काटकर  किया।

शासन से मिली मदद – ‘बनाना फेस्टिवल ‘ के दौरान जिले में विभिन्न राज्यों से उद्यमियों, वैज्ञानिकों, मशीन निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित कर जिले के उद्यमी, कृषकों के बीच चर्चा-परिचर्चा कराई गई थी, जिससे प्रेरित होकर जिले के उद्यमी श्री रितिश अग्रवाल ने यह यूनिट स्थापित की है। यूनिट में लगाई गई मशीनें अहमदाबाद से बुलाई गई है।  प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के सहयोग से 10 लाख रुपए के अनुदान के साथ 75 लाख रुपए का निवेश कर बनाना पाउडर यूनिट स्थापित की है। यह यूनिट विकासखंड खकनार के ग्राम धाबा में संचालित होगी।

Advertisement8
Advertisement

‘बनानीफाय‘ ब्रांड नाम दिया -उद्यमी श्री अग्रवाल बताते है कि, प्यूरिटी फ्रूट पाउडर प्रा. लि. कंपनी बनाई गई है जो केले से तीन प्रकार से पाउडर तैयार करेगी। उन्होंने इसे ‘‘बनानीफाय‘‘ ब्रांड नाम दिया है। इसी नाम से उत्पाद को मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली इत्यादि में बेचा जाएगा। बनानी फाय-ब्रांड नेम एक जिला-एक उत्पाद में शामिल केले से तीन प्रकार से पाउडर तैयार किया जायेगा। जिसमें खाने योग्य पाउडर बनाने की दो प्रक्रिया है। पहली प्रक्रिया में केले को छिलकर केले के गुदे से पाउडर तैयार करना एवं दूसरी प्रक्रिया में केले के छिलके सहित पाउडर तैयार किया जायेगा। इसके अलावा केले के छिलके का पाउडर खाद के रूप में भी तैयार किया जायेगा। बनाना पाउडर 250 ग्राम का पैकेट 280/-रुपये एवं 500 ग्राम का पैकेट 480/- रुपये की दर से विक्रय किया जाएगा। बनाना पाउडर को खरीदने के लिए मो.नं. 90985-08008, 98266-02198 पर संपर्क कर सकते है।  इसके अलावा केले की पीलिंग के बाद छिलके से निर्मित उत्पाद का उपयोग उद्यानिकी फसलों और नर्सरियों में मैन्युर के रूप में किया जाएगा। जिससे फसलों एवं पौधों की गुणवत्ता में भी  बढ़ोतरी  होगी।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement