बीज निगम के अमानक गेहूं पर प्रतिबंध
11 जनवरी 2023, शाजापुर । बीज निगम के अमानक गेहूं पर प्रतिबंध – गेहूं प्रदायक संस्था बीज निगम शाजापुर के गेहूं बीज की अंकुरण क्षमता कम होने से उसे अमानक मानते हुए बीज लॉट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं अनुज्ञापन अधिकारी श्री केएस यादव ने बताया कि गेहूं में सामान्य अंकुरण क्षमता 85 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। लेकिन गेहूं प्रदायक संस्था बीज निगम शाजापुर के गेहूं बीज की अंकुरण क्षमता इससे कम होने के कारण इसे अमानक माना गया है और गेहूं प्रदायक संस्था बीज निगम शाजापुर के बीज लॉट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: महिलाओं के निर्विरोध चुने जाने पर 15 लाख का मिलेगा पुरस्कार
Advertisements
Advertisement
Advertisement


