राज्य कृषि समाचार (State News)

उर्वरक समूहों के तीन विकल्पों से होगा उर्वरकों संतुलित उपयोग

11 नवम्बर 2022, खंडवा: उर्वरक समूहों के तीन विकल्पों से होगा उर्वरकों संतुलित उपयोग – उर्वरकों के समन्वित उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए जिले में उगाये जाने वाली प्रमुख रबी फसलों  हेतु औसत अनुशंसित पोषक तत्वों के अनुसार सांकेतिक रूप से आवश्यक उर्वरकों  की मात्रा की गणना को विभिन्न उर्वरक समूहों के रूप में तीन विकल्प तैयार किये गये हैं । जानकारी के प्रयोग से कृषकों  को उर्वरक उपलब्धता के अनुसार विकल्प चयन करने में सहायता होगी तथा संतुलित उर्वरको का उपयोग भी हो सकेगा।

 उप संचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल ने बताया कि जिले में रबी फसल मौसम प्रांरभ हो चुका है। कृषि में प्रयोग हेतु  जिले की जलवायुवीय परिस्थिति एवं मृदा परीक्षण अनुसार अनुशंसित पोषक तत्वों की मात्रा के आधार पर लगने वाले उर्वरको की मात्रा की गणना की जाकर विभिन्न उर्वरक समूहो के रूप में विकल्प तैयार किये गये है। साथ ही नैनो यूरिया का उपयोग भी आसानी से किया जा सकता है। वरिष्ठालय से प्राप्त निर्देशानुसार डबल लॉक केन्द्रो पर अधिक भीड़  होने के कारण प्रतिदिन 5 निजी विक्रेताओं, जिनके पास उस दिन यूरिया/डीएपी का अधिकतम स्टाक है, उनके काउंटर लगाकर विक्रय पर्ची जारी कर उर्वरकों का किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जावेगा। साथ ही शेष निजी विक्रेताओं की फर्म पर विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी लगाकर उर्वरक वितरण कराया जायेगा।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (09 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *