राज्य कृषि समाचार (State News)

मृदा स्वास्थ प्रबंधन एवं बीज व भूमि शोधन पर केवीके-कटिया द्वारा जागरूकता अभियान

28 मई 2024, सीतापुर: मृदा स्वास्थ प्रबंधन एवं बीज व भूमि शोधन पर केवीके-कटिया द्वारा जागरूकता अभियान – कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) कटिया, सीतापुर द्वारा जनपद के रेउसा व बिसवां विकास खंड के कुश्मोरा व बहेरवा गांव में मृदा स्वास्थ प्रबंधन और मृदा नमूना एकत्रीकरण एवं बीज- भूमि शोधन पर विशेष जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष, डॉ. दया शंकर श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने फसल पूर्व मृदा नमूना एकत्रीकरण, मृदा जाच, बीज एवं भूमि शोधन, देशी व हरी खाद के वैज्ञानिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. श्रीवास्तव ने किसानों को बीज शोधन की विधियों का व्यावहारिक प्रदर्शन करते हुए बताया कि सही बीज शोधन से फसल उत्पादन में रोगो व कीटों से बचाव करते हुए वांछनीय वृद्धि की जा सकती है।

Advertisement
Advertisement

प्रसार वैज्ञानिक, श्री शैलेन्द्र सिंह ने मृदा स्वास्थ प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान देते हुए किसानों को बताया कि मृदा की संरचना व स्वास्थ्य को समझना अति आवश्यक है । श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ठीक उसी प्रकार स्वस्थ मृदा में स्वस्थ अनाज/बीज विकसित होते है।

कार्यक्रम के प्रभारी एवं केंद्र के मृदा वैज्ञानिक श्री सचिन प्रताप तोमर ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान से सुसज्जित करना है ताकि वे अधिक उत्पादक और लाभप्रद खेती कर सकें। मृदा स्वास्थ प्रबंधन और बीज शोधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता बढ़ाने से किसानों को बेहतर फसल उत्पादन में सहायता मिलेगी।”

Advertisement8
Advertisement

कार्यक्रम में 37 किसानों ने भाग लिया, जिन्होंने सक्रिय रूप से विभिन्न सत्रों में हिस्सा लिया और अपने सवालों के उत्तर प्राप्त किए। किसानों ने इस पहल की सराहना की और इसे अपने कृषि अभ्यास में शामिल करने की प्रतिबद्धता जताई।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement