गुना में ‘आत्मा’ गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न
14 जुलाई 2025, गुना: गुना में ‘आत्मा’ गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न – सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) अंतर्गत गवर्निंग बोर्ड बैठक का आयोजन गत दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन की उपस्थिति में किया गया। बैठक में आत्मा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के भौतिक वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं आगामी वर्ष 2025-26 में प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य अनुसार गतिविधियों के आयोजन पर विस्तृत चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा जिले में नवाचार घटक के अंतर्गत कलौंजी, अश्वगंधा , फल एवं सब्जियों के क्षेत्रफल को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिये गये। आयोजित बैठक में उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी, उप संचालक पशुपालन, कृषि विज्ञान केंद्र आरोन के वैज्ञानिक, कृषि उपज मंडी समिति के प्रतिनिधि एवं समिति के प्रगतिशील कृषक तथा विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: