राज्य कृषि समाचार (State News)

आत्मा कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा आयोजित

09 अक्टूबर 2024, रतलाम: आत्मा कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा आयोजित – सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनांतर्गत आगामी रवी सीजन में किसानों को उन्नत तकनीक द्वारा उत्पादन बढ़ाने की वैज्ञानिकी सलाह पहुंचाने के साथ ही फसल चक्र अपनाना, नई प्रजातियों के उपयोग, बीज उपचार सूक्ष्म पोषक तत्वों के प्रबंधन इंटर कल्चर ऑपरेशन, को बढ़ावा देकर समन्वित उर्वरकों एवं कीटनाशकों का उपयोग कर लागत कम कर अधिक उत्पादन बढ़ाने की भी जानकारी दी फसल बीमा योजना, सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार स्वाईल हेल्थ कार्ड पर भी विचार व्यक्त किए। यह बैठक आत्मा के नवनिर्मित भवन जो की रतलाम के दिलीप नगर में स्थित है पर आयोजित की गई। कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस त्रिपाठी, शस्य वैज्ञानिक डा. सी आर कांटवा, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार, मृदा वैज्ञानिक डॉ. एसआर जाखड़, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान,परियोजना संचालक आत्मा श्री निर्भय सिंह नर्गेश, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री आर के सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बीएम सोलंकी, पशु चिकित्सा विभाग के डॉ संजय इस्के, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री एसएस ग्रेवाल उपस्थित थे । बैठक में मंच संचालन श्री दीपक बकाबले बीटीएम जावरा द्वारा एवं आभार श्री हेमेंद्र मेहसन बीटीएम पिपलोदा द्वारा किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements