अशोकनगर के कलेक्टर ने खेत में चलाया ट्रैक्टर, फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किसानों के लिए किया जागरूक
17 अक्टूबर 2025, अशोकनगर: अशोकनगर के कलेक्टर ने खेत में चलाया ट्रैक्टर, फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किसानों के लिए किया जागरूक – मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा बुधवार को विकासखण्ड अशोकनगर के ग्राम खेजरा अटारी पहुंचे। ग्राम खेजरा अटारी में कृषक अंकेश यादव के मक्का के खेत में ट्रेक्टर चलाकर सुपर सीडर से बुवाई कर फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जिले के कृषकों को कृषि यंत्रों का उपयोग किये जाने हेतु जागरूकता का संदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों की कटाई का कार्य जारी है। फसल कटाई के पश्चात कृषकगण अपने खेतों में सुरक्षात्मक उपाय अपनाए बिना फसल अवशेषों एवं खड़े डंठलों में आग लगाकर इसे नष्ट करते है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ साथ आस पास के खेतों में भी आगजनी से नुकसान की संभावनाएं रहती हैं।
किसान भाई फसल अवशेष प्रबंधन को महत्व दें एवं सुपर सीडर, हेप्पी सीडर जैसे कृषि यंत्रों का उपयोग करें। जिससे बुआई एवं जमीन की तैयारी एक साथ होती है। सुपर सीडर के इस्तेमाल से पराली प्रबंधन आसानी से किया जा सकता है, जो कि पराली को जलाए बिना ही नष्ट कर देता है। मृदा में कार्बनिक पदार्थ बढ़ाने से फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है। ग्राम खेजरा अटारी में नरवाई प्रबंधन पर जागरूकता हेतु कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में किसानों से संवाद करते हुए कहा कि कृषकगण J-FARM APP पर पंजीयन कराएं। एप के माध्यम से कृषि यंत्रों को किराये पर लेने के लिए ऑनलाईन बुकिंग कर सकेंगे और अपने यंत्र किराये पर दे भी सकेंगे। जिसके लिए संबंधित किसान को प्ले स्टोर से J-FARM APP प्ले इंस्टाल कर रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते है। उन्होंने किसानों से कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। कृषकगण डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके खाद का उपयोग करें। नरवाई प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों का उपयोग करें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


