राज्य कृषि समाचार (State News)

रात होते ही होने लगा ठंड का एहसास

07 नवंबर 2024, उज्जैन: रात होते ही होने लगा ठंड का एहसास – मध्य प्रदेश के अन्य शहरों के साथ ही उज्जैन में भी अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि दिन में इतनी ठंड नहीं है लेकिन रात होते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लग रहा है.

इधर  लोगों ने भी शॉल स्वेटर की दुकानों पर पहुंचना शुरू कर दिया है ताकि मनपसंद के अनुसार और ठंड से बचाव के लिए गर्म वस्त्रों को खरीदा जा सके.इधर भोपाल मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच बना हुआ है. यहां दिन भर तेज धूप देखी जा रही है. वहीं शाम होते ही रात का पारा 30 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.  मौसम वैज्ञानिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पचमढ़ी में बुधवार को रात का तापमान सबसे कम 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात के समय मौसम ठंडा होने के साथ ही लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी मौसमी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि लगभग सभी जिलों में रात के तापमान में भारी गिरावट के साथ लोगों को अलाव जलाना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों के दिन के तापमान में बुधवार को गिरावट देखने को मिली है. वहीं सभी शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से काफी कम दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात को सर्द हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. 15 नवंबर से पहले ही राजधानी भोपाल सहित अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो मंगलवार को ग्वालियर की हवा सबसे खराब रही है, जो कि दीन दयाल नगर में एक्यूआई 309 दर्ज हुआ. इसके अलावा जबलपुर में 288, उज्जैन में 140, भोपाल में 268 और इंदौर में 110 दर्ज हुई.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements