राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन जिले के 1 लाख 72 हजार 883 किसानों के खातों में राशि अंतरित

28 फरवरी 2023, खरगोन: खरगोन जिले के 1 लाख 72 हजार 883 किसानों के खातों में राशि अंतरित – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशभर के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों के खातों में 13 वीं क़िस्त अंतरित की। इस योजना में खरगोन जिले के 1 लाख 72 हजार 883 किसानों के खाते में राशि अंतरित हुई है। 19296 किसानों की इकेवायसी पूर्ण नहीं होने से इन किसानों के खातों में राशि प्रदान नही हुई है।

स्वामी विवेकानन्द सभागृह में सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को देखा व सुना गया। यहाँ सांकेतिक रूप से तीन किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री कल्याण अग्रवाल, तहसीलदार श्री योगेन्द्र मौर्य, एसएलआर श्री पवन वास्केल सहित अन्य जन प्रतिनिधि व हितग्राही उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (27 फरवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *