राज्य कृषि समाचार (State News)

रिसोर्स पर्सन हेतु 2 दिसंबर तक आवेदन करें

22 नवम्बर 2022, खंडवा: रिसोर्स पर्सन हेतु 2 दिसंबर तक आवेदन करें – ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना‘ के तहत हेण्ड होल्डिंग की सुविधा दिये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 2 दिसम्बर, 2022 को सायं 5 बजे तक जमा करा सकते हैं ।

वरीयता का निर्धारण – उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 2 दिसम्बर, 2022 को सायं 5 बजे तक जमा करा सकते है। रिसोर्स पर्सन के लिए निर्धारित योग्यताओं में वरीयता निर्धारित की गई है। प्रथम वरीयता में खाद्य तकनीकी विषय में डिप्लोमा, डिग्री एवं अनुभव वाले अभ्यर्थियों को, द्वितीय वरीयता में खाद्य तकनीकी विषय में बिना अनुभव डिप्लोमा एवं डिग्री होने पर तथा तृतीय वरीयता कृषि  संकाय में स्नातक एवं खाद्य प्रौद्योगिकी व डी.पी.आर. तैयार करने का अनुभव वाले अभ्यर्थियों को, चतुर्थ वरीयता  स्नातक या समतुल्य स्नातक किसी भी क्षेत्र में जिसे डी.पी.आर. बनाने का अनुभव हो, को दी जायेगी।

रिसोर्स पर्सन के दायित्व और भुगतान –   श्री बड़वाया ने बताया कि रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों की डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफ.एस.एस.आई. के खाद्य मानकों, उद्योगों आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लायसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हेण्ड होल्डिंग सेवाएं  प्रदान करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की स्वीकृति के 20 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जाएगा तथा 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जाएगा। शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन परियोजना के इम्प्लीमेंटेंशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जेल रोड़, खंडवा स्थित उप संचालक उद्यानिकी कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन स्वीकार करने अथवा न करने का अंतिम निर्णय जिला स्तरीय अनुमोदन समिति का होगा, जो सभी को मान्य करना होगा।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement