राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर में मूंग खरीदी को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित

23 जून 2025, इंदौर: इंदौर में मूंग खरीदी को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित – इंदौर जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग खरीदी की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में  गत दिनों कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, कृषि उपज मंडी के अधिकारी, किसान संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारी प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग खरीदी की प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारु और किसान हितैषी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंडियों में बड़े तौल कांटे लगाए जाएं तथा तुलाई की प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए। उन्होंने मंडियों की स्वच्छता, जल व्यवस्था,  जैसी मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।  बैठक में छावनी कृषि उपज मंडी को स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि मंडी को एक अधिक सुलभ और उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इससे व्यापारियों और किसानों को आने-जाने में सुविधा होगी तथा खरीदी कार्य में गति आएगी।

किसान संगठनों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा मंडी संचालन से जुड़ी समस्याएं भी बैठक में रखी गईं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। बैठक में  अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, श्री रिंकेश वैश्य भी मौजूद थे। कृषि उपज मंडी सचिव श्री नरेश परमार ने खरीदी से संबंधित प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।  कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा और किसी भी उपज की खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements